भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आग बिछोह की / कुलदीप सिंह भाटी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे चले जाने के बाद,
चिर प्रतीक्षा
और
तुम्हारे ये प्रेम-पत्र!

पर,
नहीं लगा पाती हूँ अब
इन प्रेम-पत्रों को अपने दिल से।

ताकि
बचा सकूं
जलने से
कुछ निशानियाँ हमारे प्रेम की।