भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आजकल हर साँस ही उसकी बयानी हो गयी / आनंद कुमार द्विवेदी
Kavita Kosh से
आजकल हर सांस ही उनकी बयानी हो गयी
मेरी हर धड़कन मोहब्बत की कहानी हो गयी
मेरी खुशियाँ, मेरी बातें, मेरे सपने, मेरे गम
मेरी हर इक बात अब उनकी निशानी हो गयी
सादगी मासूमियत की बात मैंने की मगर
उन तलक पहुंची तो कुछ की कुछ कहानी हो गयी
चाँद उसका रात उसकी और वो नाचीज़ की
पहले वो शबनम लगी फिर रातरानी हो गयी
आजकल ख्वाबों में भी इक ख़्वाब आता है मुझे
मेरी उनकी आशिकी सदियों पुरानी हो गयी
उनकी बाँहों में मरूं या उनकी राहों में मरूं
फर्क क्या है जब उन्ही की जिंदगानी हो गयी
मैं चला, ‘आनंद’ को यह बात कहनी है मुझे
देख तुझपे क्या खुदा की हरबानी हो गयी