Last modified on 30 अक्टूबर 2017, at 15:40

आज़ादी का नमक / निज़र सरतावी / कल्पना सिंह-चिटनिस

और अब नमक
एक दूसरा विकल्प
आकुल आत्माओं के लिए
जो गुस्ताखी से
खींचती हैं साँसे
ज़िन्दगी की
 
एक ज़िद के साथ
अपनी मिट्टी को
हाथों में उठाए,
 
एक दृढ़ता के साथ
आज़ादी के
कमज़ोर धागों को पकड़े,
 
नमक
नमक
नमक
 
एक गिलास पानी के साथ नमक
वे निगलते हैं
और आहें भरते हैं।