भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आजीविका / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छोटी पोखरी में
छोटी जाति के बगले
मछलियाँ पकड़ने के ध्यान में
अलग अलग/ एक एक पाँव पर
खड़े हैं, ज्यों मछली दिखी
उसे फुर्ती से लपक लिया
फिर एक पाँव पर खड़े दिखे

बड़ी जाति के बगले
बडे पोखरों की तलाश करते हैं
शक्ति भर परिश्रम करने में
कोई कोताही नहीं करता,
सब अपना पेट भरने में
लगे रहते हैं।

6.10.2002