आजु अवधपुर आनद भेल हे, सखि आजु अवधपुर / अंगिका लोकगीत
तिलक पड़ने के बाद राम के वस्त्राभूषणों से सज्जित होकर हाथ में नारियल आदि मांगलिक द्रव्यों को लेने, मंडप पर बैठने और दूब-अक्षत आदि से उन्हें मंगल-गान के साथ चुमाने का उल्लेख इस गीत में हुआ है।
आजु अवधपुर आनंद भेल हे, सखि आजु अवधपुर।
गाय के गोबर से अँगना निपाओल<ref>लिपवाया</ref>, गजमोती चौका<ref>मांगलिक कार्य के लिए आटे आदि की रेखाओं से चौकोर चित्र बनाना</ref> पुराओल हे।
आजु अवधपुर तिलक भेल हे, सखि आजु अवधपुर॥1॥
रामजी के हाथ सुपारी भल सोभै, चन्नन सोभै लिलार हे।
रामजी के हाथ नरियर भल सोभै, गले बीच मोतियन के माल हे॥2॥
रामजी के हाथ अँगूठी भल सोभै, सिर में सोभै टेढ़ी पाग हे।
दूबी अछतिया<ref>अक्षत</ref> से अम्माँ चुमाओल, सखि सब मंगल गाओल हे।
आजु अवधपुर आनंद भेल हे, सखि आजु अवधपुर॥3॥