आज कल जिसका नाम चल रहा है
उसका ख़ूब एहतराम चल रहा है
चल रहा है ये झूट तेज़ी से
आज कल ख़ूब काम चल रहा है
क़ैस तन्हा नहीं है सहरा में
अब हमारा भी नाम चल रहा है
आप फ़ुरसत में आइयेगा कभी
मेरा मुझ से कलाम चल रहा है
जो ये कहता है करने लगते हैं
हम पे दिल का निज़ाम चल रहा है