भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज कल जिसके पास दौलत है / सर्वत एम जमाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज कल जिसके पास दौलत है
सच तो ये है उसी की इज्जत है।

एक गिरती हुई इमारत है
यह वतन , नाम जिसका भारत है।

आप ख़ुद चल के आए मेरे पास
बोलिए ऐसी क्या जरूरत है।

सबको सच्चाई का पता है मगर
किसमे सच बोलने की हिम्मत है।

मुल्क से मैं भी प्यार करता हूँ
हाँ , मेरे साथ , ये बुरी लत है।

किसका चेहरा है मेरे चेहरे पर
आइने में अजीब सूरत है।