भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज किसकी याद / रोहित रूसिया
Kavita Kosh से
आज किसकी याद
मन में
अड़ गई
भोर किसके द्वार
रख आई किरण
दोपहर को लग गया
कैसा ग्रहण
और उदासी
सांझ की भी
बढ़ गई
पाहुने वह क्यों
मेरे घर पर
नहीं आये
राह तकते
आँगना के
फूल मुरझाए
द्वार की
रंगोली फीकी
पड़ गई
एक ज़रा मुस्कान को
तरसे अधर
गुम हुआ है चैन
आँखों का किधर
पीर को
जो कील भीतर
गड़ गई
आज किसकी याद
मन में
अड़ गई