भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज की दोपहर से अतीत तक / विपिनकुमार अग्रवाल
Kavita Kosh से
हरी कोमल पीपल की पत्ती
झाँकी पत्थर के आँगन की दरार से
हँसते मालिक के सफ़ेद दाँत-सा
आलोकित हुआ नौकर का दुबका मन
यह क्या
जलने लगी
धूप
जैसे मौत की हँसी
घूमी पृथ्वी
फिर से
ग्रह और नक्षत्र
बदलने लगे घर
हिला आसन
इन्द्र का
डगमगाई पृथ्वी
संशय से
बीत गई उम्र
हम सब की
बनने में अतीत