Last modified on 12 मई 2013, at 01:25

आज की लड़की / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

 

लड़की बहस करती है
जिम जाती है
कंप्यूटर पर जमी रहती है
नेट-शेट, ट्विटर, फेसबुक की
परिभाषा
बहुत अच्छे से जानती है
समझती है
सिलंडर का रेग्युलेटर कैसे लगेगा
या
किचन का काम कैसे होगा
नहीं जानती या
करने से जी चुराती है
खाना बाहर से मंगा लो
फोन कर सकती है
बातें बनाना जानती है
माँ-बाप से पैसे ऐंठना
भी
इन क्रियाओं में शामिल है
माँ-बाप फिर भी
खुश है
लड़की की खुशी में उनकी खुशी है