भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज की लड़की / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
लड़की बहस करती है
जिम जाती है
कंप्यूटर पर जमी रहती है
नेट-शेट, ट्विटर, फेसबुक की
परिभाषा
बहुत अच्छे से जानती है
समझती है
सिलंडर का रेग्युलेटर कैसे लगेगा
या
किचन का काम कैसे होगा
नहीं जानती या
करने से जी चुराती है
खाना बाहर से मंगा लो
फोन कर सकती है
बातें बनाना जानती है
माँ-बाप से पैसे ऐंठना
भी
इन क्रियाओं में शामिल है
माँ-बाप फिर भी
खुश है
लड़की की खुशी में उनकी खुशी है