भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज की सदी / राम नाथ बेख़बर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पता नहीं
क्या हो गया है
आज की सदी को

कि अब किसी के कान
सुन ही नहीं पाते
दूसरों की चीख

कि अब किसी की आँखें
देख ही नहीं पातीं
किसी भी सत्य को

कि अब किसी की जीभ से
निकलते ही नहीं
प्यार के दो मीठे बोल

कि अब किसी का हृदय
द्रवित ही नहीं होता
दूसरों की आह पर

क्या यह सदी
गूँगे
बहरे
अंधे
और हृदयहीन लोगों से
भर चुकी है पूरी तरह।