Last modified on 12 सितम्बर 2010, at 13:03

आज के संदर्भ में कल / प्रताप सहगल

 
सड़कों पर घूमते हुए
एकलव्य

खोज रहे हैं द्रोण को

और द्रोण न जाने किन अन्धी
गुफ़ाओं में

या यूतोपियाई योजनाओं में
खोया हुआ ख़ामोश है ।