भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज कोई गीत लिखूँ / विमल राजस्थानी
Kavita Kosh से
हुस्न के कोरे-कोरे कागज पर,
इश्क की क्वाँरी-क्वाँरी थिरकन से
तुम कहो तो मैं तुम पर आज कोई गीत लिखूँ
मैंने लिक्खे हैं कई गीत फूलों-कलियों पर
मैंने लिक्खे हैं कई गीत इन तितलियों पर
गीत के नगमें जुबाँ में पिराये हूँ कब से
मात खाने की तमन्ना सँजोये हूँ कब से
डुबो के दर्द की कलम को श्वेत अश्कों में
मैं अपनी हार लिखूँ या तुम्हारी जीत लिखँू
मैंने निरखा है तुम्हें जब से इन बहारों में
मुस्कुराते हुए देखा है इन सितारों में
तुमको बस तुमको निहारा है और कुछ भी नहीं
हँस के झेला है तुम्हें सावनी फुहारों में
बिखरी-बिखरी न रहो, सिमटो और सो जाओ
लबों को रखके लबों पर मैं अमर प्रीत लिखूँ