भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज जाने ये कैसा सितम हो गया / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
आज जाने ये कैसा सितम हो गया
चोट दिल पे लगी नैन नम हो गया
देखती हूँ तुझे जब भी लगता है ये
रात को रोशनी का भरम हो गया
चुभ रही थी नज़र इस क़दर बेतरह
वो तो घूँघट का मुझ पे करम हो गया
वक्त बहता गया उम्र ढलती गयी
जिंदगी का तराना नरम हो गया
देख तू ने लिया जब नज़र भर मुझे
मुश्किलें थम गयीं दर्द कम हो गया
रात पलकों पे ही है गुजरने लगी
ख़्वाब आता नहीं बेशरम हो गया
बीत जायेगी यूँ ही मेरी जिंदगी
बस मिलेगा न तू ये ही ग़म हो गया