Last modified on 3 अप्रैल 2010, at 14:56

आज दिल फिर शाद के फूलों से नहाया है / हरकीरत हकीर

आज दिल फिर शाद के फूलों से नहाया है
ख़ुशबू का इक मंज़र तेरी याद बन आया है

मैंने भेजे थे कुछ पैगाम पीपल के पत्तों पर
बादल भीगी पलकों से उनके जवाब लाया है

मुआहिदा<ref>ज़िक्र</ref> किया जब-जब तेरा हवाओं से
दुपट्टा हया का आँखों तक सरक आया है

महजूज़<ref>आनंदित</ref> है, ममनून<ref>आभारी</ref> है दिल का परिंदा
नगमा मोहब्बत का लबों पे उतर आया है

अय खुश्क लम्हों चलना जरा किनारे से
हीर की मजार पे सुर्ख़ फूल खिल आया है

शब्दार्थ
<references/>