Last modified on 13 अगस्त 2019, at 18:06

आज फिर उनका सामना होगा / सबा सीकरी

आज फिर उनका सामना होगा
क्या पता उसके बाद क्या होगा ।

आसमान रो रहा है दो दिन से
आपने कुछ कहा-सुना होगा ।

दो क़दम पर सही तेरा कूचा<ref>गली</ref>
ये भी सदियों का फ़ासला होगा ।

घर जलाता है रोशनी के लिए
कोई मुझ सा भी दिलजला होगा ।

शब्दार्थ
<references/>