भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज फिर कोई नयी बात चलाई जाये / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
आज फिर कोई नयी बात चलाई जाये
आईने पर भी जमी धूल हटायी जाये
फिर जरा ढूंढ लें खोया हुआ दीवान कोई
किताबे इश्क भी बाजार से लायी जाये
आग नफरत की भड़कती है उठ रहे शोले
आबे उल्फ़त को जरा डाल बुझायी जाये
अब यहाँ पर हुआ दहशत का बोलबाला है
इक मुहब्बत की नयी दुनियाँ बसायी जाये
खूब चिंगारियाँ फूलों के चमन पर बरसीं
सींच कर इन में जरा खाद मिलायी जाये
रात काली है बहुत हर तरफ अँधेरा है
इल्म की आओ एक शम्मा जलाई जाये
जह् न में सबके थिरकते हैं मौत के साये
आबे जमजम की इन्हें बूंद पिलायी जाये