Last modified on 18 अगस्त 2015, at 14:52

आज फिर बेज़ुबान-सा हूँ मैं / कैलाश मनहर

आज फिर बेज़ुबान-सा हूँ मैं ।
एक ख़ाली मकान-सा हूँ मैं ।

बिन सुने ही किया गया खारिज़,
बाग़ियों के बयान-सा हूँ मैं ।

वो अगर संग दिल है तो भी क्या,
पत्थरों पर निशान-सा हूँ मैं ।

अपनी तारीख़ के उजाले में,
कोई उजड़े जहान-सा हूँ मैं ।