भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज बहुत लम्बा था दिन / गैयोम अपोल्लीनेर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज बहुत लम्बा था दिन
आख़िर बीत गया

कल फिर उभरेगा वैसे ही
पहाड़ पर डूबेगा ऐसे ही
जाएँगे जादू के किले में हम
लौटेंगे थकान से भर कर

दिन फिर रीतेगा
जैसे आज रीत गया
आख़िर दिन बीत गया

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय