भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज मैं ने गुनाह कर डाला / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
आज मैं ने गुनाह कर डाला
आह पे वाह-वाह कर डाला
ख़ैर होता नहीं था हमसे भी
ख़ैर हमने निबाह कर डाला
यार! मंज़िल थी मेरे पैरों में
रहनुमाओं ने राह कर डाला
सांप डसता नहीं भला कैसे
हाथ मैंने ही चाह कर डाला
तुमने पूछा भी नहीं 'होना है?'
एकदम से तबाह कर डाला..