भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज मौसम ने शरारत फिर किया / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
आज मौसम ने शरारत फिर किया
फिर बहाने से किसी ने छू लिया।
आपके खंज़र को भी सजदा किया
नोक पर सीधे कलेजा रख दिया।
मुस्कराकर हाल पूछा आपने
ठीक है, मैंने भी हँसकर कह दिया।
हुस्न वालों की गली है सोचकर
पत्थरों के डर से सर को ढँक लिया।