भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज यूँ ही नहीं महकी मेरी तन्हाई है / सुमन ढींगरा दुग्गल
Kavita Kosh से
आज यूँ ही नहीं महकी मेरी तन्हाई है
ऐसा लगता है हवा छू के तुझे आई है
फिर तेरी याद ने रोशन किये पलकों पे दिये
आज फिर नाज़िशे महफिल मेरी तन्हाई है