भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज रात / आन्ना अख़्मातवा / राजा खुगशाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज रात
शराब नहीं पियूँगी मैं तुम्हारे साथ
क्यों?
क्योंकि तुम एक शरारती लड़के हो

ठीक है सब
मैं जानती हूँ अच्छी तरह :
कहाँ से आते हो तुम — चान्दनी से
किसी सुन्दर शिशु का मुँह चूमने के लिए

यद्यपि बेहद शान्त है हमारी यह जगह
प्रभु के आशीर्वाद से
हर तरह से सुरक्षित

किशोरियों का भय
साहस नहीं जुटा सकता कभी
उनकी खुली हुई आँखें खोलने का ।

दिसम्बर 1913

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजा खुगशाल