भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज शहर में पानी बरसा / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज शहर में पानी बरसा।
तुम भी तरसे, मैं भी तरसा।

याद किसी की मन में आई,
जैसे घर हो प्रेम नगर-सा।

जिसको मैंने फूल दिया था,
उसके घर से निकला फरसा।

आया टहल मैं गाँव–नगर से,
ना तुम-सा ना तेरे घर-सा।

पीहर में सुख लाख मिला पर,
भूला नहीं बचपन नइहर-सा।

धन ‘प्रभात’ मिला है तुमको,
मगर मिला ना मेरे जिगर-सा।