भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज हर सम्त भागते हैं लोग / शीन काफ़ निज़ाम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज हर सम्त भागते हैं लोग
गोया चौराहा हो गए हैं लोग
 
हर तरफ़ से मुड़े-तुड़े हैं लोग
जाने कैसे टिके हुए हैं लोग

अपनी पहचान भीड़ में खो कर
ख़ुद को कमरों में ढूंढते हैं लोग

बंद रह-रह के अपने कमरों में
टेबिलों पर खुले-खुले हैं लोग

ले के बारूद का बदन यारों
आग लेने निकल पड़े हैं लोग

हर तरफ़ इक धुआँ सा उठता है
आज कितने बुझे-बुझे हैं लोग

रेस्तॉरानों की शक़्ल कह देगी
और क्या सोचते रहे हैं लोग

रास्ते किस के पाँव से उलझें
खूंटियों पर टंगे हुए हैं लोग