Last modified on 1 मई 2011, at 16:47

आज / कहें केदार खरी खरी / केदारनाथ अग्रवाल

काल पड़ा है बँधा
ताल के श्याम सलिल में
ताब नहीं रह गई
देश के अनल-अनिल में

रचनाकाल: २०-१०-१९७६