Last modified on 21 जून 2020, at 01:52

आठ साल पहले / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य

वह एक ज़माना था
यहाँ सबकुछ अलग सा था ।

कसाई की बीवी को
पता है ।
डाकिया
बेहद तनकर चलता है ।

और क्या करता था
बिजली का मिस्त्री ?

1953

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य