भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आणे का वायदा किया, हो आए ना बालमा / हरियाणवी
Kavita Kosh से
हरियाणवी लोकगीत ♦ रचनाकार: अज्ञात
आणे का वायदा किया, हो आए ना बालमा
घूंघट की ओर से खोल दे अंखियां, चाले हैं ठण्डी हवा
हो आए ना बालमा
दरवाजे की ओर से देखो, हाथ पैरों से चल के देखो
डोले हे मोरा जिया, हो आए ना बालमा
हाथ की रेखा देखन वाले, देख मेरे ये भाग निराले
परदेसी ने ये क्या किया, हो आए ना बालमा