Last modified on 21 मार्च 2011, at 13:15

आत्मन्‌ के गाए कुछ गीत (जानना) / प्रकाश

आत्मन्‌ अपनी छड़ी फेंक देता था
अस्त-व्यस्त कपड़ों को भूल
बेतरतीब नाचता था

भीड़ खड़ी पूछती थी-- हुआ क्या ?
आत्मन्‌ कहता था-- देखो और जानो !