Last modified on 27 नवम्बर 2016, at 16:06

आत्महत्या पर टिप्पणी / बालकृष्ण काबरा 'एतेश' / लैंग्स्टन ह्यूज़

शान्त,
उदास चेहरा

नदी का

माँगता
मुझसे चुम्बन।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’