भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आत्मा का ओज / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माध्यम ही रह गई है देह जीने को
      ....यह मजूरी चाय पीने को

रोटियों की तरह रूखे बाल
आस्तीनें हो गईं रूमाल

चन्द ज़ंजीरें—पसीने को

नसें हाथों की उभरती रोज़
बुझ रहा है आत्मा का ओज

हड्डियाँ गिरवी—महीने को