भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आत्मा का मुक्त पंछी फिर किलोरें भर रहा है / मंजुला सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आत्मा का मुक्त पंछी फिर किलोरें भर रहा है
काट कर हर पाश को फिर उड़ रहा है ।
 
जाल माया के बिछाए प्रेमियों ने और
नोचे पंख कोमल भावना के ।

छटपटाता आहत-सा पंछी रो रहा था
वेदना की वादियों में खो रहा था ।

पर सुरीली तान ने उसको छुआ यों
भूल उर की वेदना फिर जी उठा वह
 
व्योम से उतरा नए सन्देश लेकर
नाचते-गाते सुरों में राग भर कर
 
पंख फैलाए थिरकते मोरनी व मोर
ले उड़े संग आसमान की ओर

जग है एक सपना भुला दो मीत मेरे
उड़ चलो, उड़ते चलो संग मीत मेरे ।

रचनाकाल : 19 मार्च 2008