Last modified on 17 नवम्बर 2013, at 20:19

आत्मा होना चाहती थी एक तारा / फ़्योदर त्यूत्चेव

आत्मा होना चाहती थी एक तारा
पर तब नहीं जब अर्द्धरात्रि के आकाश से
सोए हुए इहलौकिक संसार की ओर
झाँकते हैं सजग आँखों की तरह प्रकाश-पुंज,

बल्कि तब, दोपहर में जब सूर्य की दहकती किरणों के
जैसे धुएँ के पीछे छिप जाते हैं वे,
देवताओं की तरह और अधिक उज्ज्वल
चमकते हैं निर्मल आकाश में ।

(1836)