भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आत्म-स्वीकृति / रमेश कौशिक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब वह डूब रहा था
तब मैंने उसे
       बचाया था
इसलिए नहीं कि
मेरे मन में
दया-भाव आया था
वरन् इसलिए
कि उसकी कृतज्ञता के
          कंधों पर
       खड़ा हो सकूँ
   बौनों की दुनिया में
  इस तरह बड़ा हो सकूँ.