भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आत्‍मविश्‍वास / पंकज चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम आत्‍मविश्‍वास खो चुके हो
इसीलिए कोई भी तुम्‍हें डरा देता है
प्रकृति भी तुझे डरा देती है

तुम ऐसा करो
तुम सबको डराना शुरू करो
और कुछ भी करना शुरू करो

कुछ नहीं करने से ही आदमी
आत्‍मविश्‍वास खोता है
और कुछ करने से ही आदमी
आत्‍म का और दुनिया का विश्‍वास पाता है

देखना
लोग खुद-ब-खुद तुमसे डरते चले जाएंगे
और प्रकृति भी तुम्‍हारी दासी बनती चली आएगी।