Last modified on 12 मई 2013, at 01:34

आदत - 1 / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

 
लोग लिख रहे हैं
छप रहे हैं
रॉयल्टी जा रही है
संस्करण निकल रहे है।
लेखक मर गया
बच्चों ने किताब बेच दी
प्रतीक चिन्ह किनारे कर दिए
मगर रॉयल्टी से
परिवार खुश है
पैसा किसको बुरा लगता है
आने दो
चाहे तरीका सही हो
या गलत
आदत खराब हो चुकी है
अब
सुधरने वाली इतनी
जल्दी नहीं