भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमक़द टूटन / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक अदद ख़ामोशी
औ’ आदमक़द टूटन
शेष रहा इतना ही धन
बाक़ी सब हो गया हवन ।

ख़ाली हाथों वाले
नीले अक्षांशों में घूमना
दिन का पारा पी कर
रातों के प्रेतों से जूझना
भीतर-भीतर
कच्ची मिट्टी के बर्तन-सा
फूटना

एक छन्द भर आँसू
एक गीत भर तड़पन
शेष रहा इतना ही धन
बाक़ी सब हो गया हवन ।