भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी, महापुरूष और देवता / श्रीरंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

‘सुखी आदमी’
मुस्कुराता
नहीं दिखा कभी
दिखा परेशान हमेशा
सुख सुविधाओं की हिफाजत के लिए ......

‘दुखी आदमी’ भी
मुस्कुराता नही दिखा कभी
दिखा परेशान, दुःखों से मुक्ति के लिए ....

मुस्कुराते दिखे आदमी
दूसरों का सुख छिनते हुए देखकर
मुस्कुराते दिखे आदमी
दूसरों को दुःखी देखकर ....

‘मुस्कुराते हुये लोग’
न दुखी थे न सुखी’
‘मुस्कुराते हुये देवता’
‘मुस्कुराते हुए महापुरूष’
पता नहीं दुःखी थे कि सुखी .....।