भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी और आदमी / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक आदमी है
जो गर्दन झुकाते-झुकाते
सिर उठाना भूल गया है।

एक और आदमी है
जो गर्दन सहलाते-सहलाते
गला दबाने पर उतर आता है।

दो अपसंस्कृतियां एक साथ
अमरबेल की तरह
यहां
फल-फूल रही हैं।
और इस अमरबेल को
जड़ से उखाड़ फेंकने की
तमाम कोशिशें
अब तक फिजूल रही हैं।