Last modified on 1 जनवरी 2009, at 17:30

आदमी और क़िताबें / प्रयाग शुक्ल

इन्तज़ार करते हैं आदमी
कोई पढ़े उनको !
लिखते हैं क़िताबें आदमी ।
करती हैं क़िताबें इन्तज़ार
पढ़े जाने का ।