भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदमी ज़िन्दा रहे किस आस पर / दरवेश भारती
Kavita Kosh से
आदमी ज़िन्दा रहे किस आस पर
छा रहा हो जब तमस विश्वास पर
भर न पाये गर्मजोशी से ख़याल
इसक़दर पाला पड़ा एहसास पर
वेदनाएँ दस्तकें देने लगें
इतना मत इतराइये उल्लास पर
जो हो खुद फैला रहा घर-घर इसे
पायेगा क़ाबू वो क्या सन्त्रास पर
नासमझ था ,देखा सागर की तरफ़
जब न संयम रख सका वो प्यास पर
सत्य का पंछी भरेगा क्या उड़ान
पहरुआ हो झूठ जब आवास पर
दुख को भारी पड़ते देखा है कभी
आपने 'दरवेश' हास-उपहास पर