भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदमी में रहता आदमी / बाजार में स्त्री / वीरेंद्र गोयल
Kavita Kosh से
मुण्ड
मुण्ड
नरमुण्ड
घरों में आदमी
सार्वजनिक स्थानों पर आदमी
दफ्तरों में आदमी
वाहनों में आदमी
पहाड़ों पर,
पेड़ों पर,
आसमान पर,
धरा तो धरा
चाँद पर भी आदमी
भर देना चाहता है शून्य
सितारों-सा
मुण्ड
मुण्ड
नरमुण्ड
चमकते सब जगह
गर्भ में भी आदमी
वीर्य में भी आदमी
किससे तुलना करें
इस रफ्तार की
कीड़े-मकोड़ों की
पीछे छोड़ दिया
पशु-पक्षियों को
पछाड़ दिया
कितनी तेजी से बढ़ा
कितनी फुर्ती से जमा
भौचक हैं सब
भौचक है आदमी
मुण्ड
मुण्ड
नरमुण्ड
इंच-इंच में भरा
आदमी में रहता आदमी।