भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदमी वो भला नहीं होता / ईश्वरदत्त अंजुम
Kavita Kosh से
आदमी वो भला नहीं होता
जिस को ख़ौफ़े-ख़ुदा नहीं होता
नहीं होता है मोतबर वो प्यार
जिस में रंगे-वफ़ा नहीं होता
याद करता हूँ उस की रहमत को
जब कोई आसरा नही होता
बात करने को दिल तो करता है
हां मगर हौसला नहीं होता
ये तो हालात की है मजबूरी
वरना कोई बुरा नहीं होता
इश्क़ की बार-गाह में 'अंजुम'
कुछ ज़बां से अदा नहीं होता।