भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी / ज्योति रीता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बंद हैं ट्रेनें,
बंद बसें,
नहीं चल रही ऑटोरिक्शा भी,
सुनसान पड़ी हैं सड़कें,
बंद खिड़की-दरवाजे,
बंद कारखाने
ठंडी पड़ रही चूल्हे की आग भी,
परंतु
खौल रहा है आदमी,
निरंतर
खौलता ही जा रहा है आदमी॥