भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी / संजय अलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं पण्य नहीं
बाज़ार में बहूमूल्य
तराजू नहीं मैं कि
आऊँ काम तौलने के
नहीं मैं बटखरा भी कि
बटाऊँ हाथ व्यवस्था में
मैं भोज्य नहीं हूँ कि
खाया जाऊँ
मैं मय भी नहीं
कि पिया जाऊँ
बना फिर भी दिया उसने मुझे
और रखा नाम आदमी