भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदम कि हौआ / ऋचा जैन
Kavita Kosh से
ज़ेबरा की धारियाँ जाँघों पर
पीठ पर तेंदुए के धब्बे
ठुड्डी पर भालू के बाल
दिमाग़ में सींग
और बंदर की फ़ितरत लिए
मैं चिड़ियाघर हूँ, एक चिड़ियाघर में
तुमको लगता है, आदम हूँ!
एक मकड़ा-उलझा हुआ
जाल बुनता
फँसा हुआ, हताश, निराश
शिकार-अपने ही जाल में
तुम्हें लगा, दिमाग है मेरे पास!
ख़ुद को ही खा जाने वाला
एक तनावग्रस्त साँप हूँ।