भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदाब का नज़राना लिए आया हूँ / रतन पंडोरवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदाब का नज़राना लिए आया हूँ
तहज़ीब का परवाना लिए आया हूँ
अब जाम-ओ-सुबूं थाम लो पीने वालो
अशआर का मयखाना लियर आया हूँ।

दरअस्ल ये क़ुदरत का है सर बस्ता राज़
नाचीज़ 'रतन' को भी मिला है ऐजाज़
ऐजाज़ का ऐजाज़ हैं मेरे मुहसिन
या रब ये रहें मुमताज़ से भी मुमताज़।