भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदिम आकांक्षा / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब कभी देखती हूँ
रेत पर चिकने
बालू का उभार
लगता है जैसे
किसी मुग्धा के
उन्नत उरोज।
चाहती हँू
सर रखकर
उम्र भर इसे
निहारती रहूँ ।