भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदिम दीवारें / मानिक बच्छावत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये दीवारें
आदिम हैं
गहरे भूरे रंग में धँसी
अपनी सतहों पर
खुरदुरी हो गई हैं
लगता है
इनमें अजीब
चिपचिपापन पसर गया है
एक लिसलिसा लवण
लगता है
वर्षों से कोई
रंग-रोगन नहीं हुआ है
ये
ऎसे कितने ही
गढ़ों, महलों, हवेलियो
या फिर तहखानों में एक
ताकतवर आधार की तरह
जमकर खड़ी हुई हैं
जिन पर खुदा हुआ है
एक अदृश्य इतिहास
जो कभी पढ़ा नहीं गया

पर ये अपने अतीत की
कथा
अपने मौन से बखानती हैं
लोग कभी-कभी
भूले-भटके आते हैं
और इन्हें छूकर
इनके अतीत को
महसूस करते हैं
लगता है
इन आदिम दीवारों पर
कई
सदियाँ छाई हुई हैं!