भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदि-अन्त / नवनीता देवसेन / पापोरी गोस्वामी
Kavita Kosh से
मेरे अलावा
और कौन है तुम्हारा ?
उन्होंने कहा — नीला आकाश !
आकाश के अलावा
और कौन है, बोलो ?
उन्होंने कहा — खेतो की हरियाली, अनाज ।
हरा अनाज
और ?
गहरी नदी ।
नदी
के बाद ?
पंचवटी ।
पंचवटी
के अलावा ?
स्वर्ण-हिरण ।
हिरण
के बाद ?
तूफ़ान ।
तूफ़ान
के बाद ?
अशोक वन ।
अशोक वन के अलावा
बोलो और कौन ?
काली मिट्टी ।
काली मिट्टी
के बाद ?
तुम तो हो ।
मूल बाँगला से पापोरी गोस्वामी द्वारा अनूदित